किशनगंज /अब्दुल करीम
किशनगंज और कटिहार के साथ अररिया जिले में घरों से पानी निकलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हर किसी के जुबान पर इसी मामले की चर्चा है।
किशनगंज सहित आसपास के जिलों में कई लोगों के घरों के दीवार और फर्श से भाप की तरह पानी निकलने की वजह से सोशल मीडिया सहित लोगो की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग परेशान है कि कहीं यह नई प्राकृतिक आपदा तो नहीं। वर्तमान में घर के फर्श से उष्म के रुप में पानी निकलना क्या कोई भौगोलिक कारण है ? हो सकता है अचानक जलवायु में आए परिवर्तन की वजह से यह प्रक्रिया हो रही हो।

परंतु लोगों का कहना है ऐसा पहली बार देखा जा रहा है, वही लोगों में कारण जानने की जिज्ञासा भी दिखी। जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है वहीं यह बात बता दें कि किशनगंज मैदानी इलाकों में सबसे अधिक बारिश का क्षेत्र है साथ ही साथ जबसे ठंड का मौसम खत्म हुआ है तब से अब तक किशनगंज में लगातार बारिश हो रही है ।

किशनगंज में यूं ही पहले से ही ग्राउंड लेवल वाटर 8 से 10 फीट पर हुआ करता था लेकिन अभी लगातार बारिश के कारण इतना पानी रिचार्ज हो गया है जिससे की संभावना ऐसी व्यक्त की जा रही है कि यही पानी ऊपर भाप बनकर लोगों के घरों के फर्श और दीवार पर दिखाई पड़ रहा है ।मृदा विज्ञान के जानकार इसे मौसम में नमी कारण बता रहे है ना कि किसी अनहोनी की आशंका इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है ।