बंगाल/चंदन मंडल
खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी स्थित शुकारुजोत निवासी आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार होने पर पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है . इस घटना को लेकर खोरीबाड़ी इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है . स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी व फाँसी की सजा देने की मांग की है.
इसी कड़ी में शनिवार को आदिवासी विकास परिषद के तराई डुआर्स के अध्यक्ष व राज्य के उपाध्यक्ष निकोडीन मिंज ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर दुष्कर्म की शिकार 10 वर्षीय नाबालिका बच्ची के बारे में जानकारी ली और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया . साथ ही उक्त आरोपी पूर्व टीएमसी नेता उज्ज्वल सरकार को प्रशासन से फाँसी की सजा देने की मांग की . इस मौके पर निकोडीन मिंज के अलावा खोरीबाड़ी प्रखंड के आदिवासी विकास परिषद के सचिव राधा मुंडा , आदिवासी विकास परिषद के रानीगंज – बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष मनोज हासदा व रामचंद्र लोहार सहित अन्य उपस्थित थे .





























