बिहार /डेस्क
बिहार बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में आज से शुरू हो गया ।राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शिविर का उद्घाटन किया ।मालूम हो कि प्रशिक्षण शिविर में पार्टी पदाधिकारियों को दल की नीतियों एवं सरकार के कार्यों की विस्तृत जानकारी दो दिनों तक दी जाएगी ।
प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भूपेंद्र यादव,राधामोहन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री,हरीश द्विवेदी, राष्ट्रीय मंत्री
संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष,नागेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री। डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष सहित सूबे के तमाम बड़े नेता शामिल होने के लिए राजगीर पहुंच चुके है ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा हर वर्ष अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम करती है, ताकि यह लोग पार्टी की रणनीति के बारे में पूरी तरह से जानकारी रख सके और संगठन को मजबूत कर सके
बता दे की इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश पदाधिकारी, मंच, मोर्चा व प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे ।विधान सभा चुनाव में मिले अप्रत्याशित जीत के बाद हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है ।





























