किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाक पोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभा का वस्तु बनकर रह गया है इस अस्पताल का निर्माण वर्ष 2012 को ही पूर्ण हो गया था पर आज तक स्वास्थ्य विभाग के तरफ से डॉक्टर व स्टाफ की तैनाती नहीं हो सकी है ।
जिससे इस क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति व
संबंधित जन प्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी है। श्री कांत कल्याणी, रवि कुमार दास ,शंकर मोहन दास,प्रणव कुमार दास,सच्ची दास,बसवनी दास आदि स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुके हैं पर यहां आज तक डॉक्टर व नर्स की नियुक्ति नहीं हो सकी है।
लोग बेहतर इलाज के लिए आज भी पूर्णिया किशनगंज अररिया जाने के लिए मजबूर है । जमीन दाता डॉक्टरों की तैनाती नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग से काफी नाराज हैं वे कहते हैं कि बड़ी उम्मीद लगाकर अपना कीमती जमीन लोगों के वेहतर इलाज के लिए जमीन को अस्पताल के लिए दान किए पर आज तक मरीजों का इलाज इस अस्पताल में सुरु नहीं हो सका जो चिंता का विषय है। मरीज बेहतर इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं और संमधित विभाग को इसकी कोई चिंता फिकर तक नहीं है। इस अस्पताल का निर्माण 2011 में हीं सुरु हुआ था और 2012 मे अस्पताल का निर्माण कार्य को लगभग पूर्ण भी कर लिया गया था ।
इस अस्पताल की इलाज की क्षमता साठ वेड की है । पर आज तक अस्पताल को इलाज के लिए जनता के हवाले नहीं किया गया जिससे जमीन दाता से लेकर स्थानीय ग्रामीण सरकार की लापरवाही बताते हैं पोने 50 लाख की लागत से निर्मित टेढ़ागाछ का यह अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अब गौशाला में तब्दील हो चुका है ।लोग यहाँ गया भैस रखते हैं।





























