बिहार :प्रेमी की शादी से नाराज़ प्रेमिका ने दुल्हन के आंखो में डाल दिया फेवी क्विक,काटे बाल

SHARE:

बिहार/डेस्क

नालंदा ज़िले में एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है, जहा एक प्रेमिका अपने प्रेमी की दूसरे जगह शादी होने से इतनी आग बबूला हो गई कि उसने बिना भला बुरा कुछ सोचे हुए नई दुल्हन के आंख में फेवी क्विक डाल दिया और बाल भी काट दिए । बताया जाता है कि दुल्हन तब सोई हुई थी और उसी दौरान प्रेमिका चोरी छुपे घर में घुस गई और इस घटना को अंजाम दे दिया ।

वहीं दुल्हन के शोर मचाने पर परिजनों ने प्रेमिका को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की गई उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है ।मालूम हो कि घटना जिले के भागनबिगहा थाना क्षेत्र स्थित मोरा तालाब गांव में घटी है ।

घटना की जानकारी मिलते ही विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने गांव पहुंच घटना की जानकारी ली. एहतियात के तौर पर पुलिस अभी गांव में कैम्प कर रही है. बताया जाता है कि गोपाल राम की एक दिसंबर को शेखपुरा जिले में शादी हुई थी ।पीड़िता को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसका इलाज चल रहा है ।घटना के बाद प्रेमिका के इस पागलपन भरे रवैए को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई