नक्सलबाड़ी :दुआरे- दुआरे कार्यक्रम के जरिए टीएमसी वोटरों को लुभाने में जुटी ,योजनाओ की कार्यकर्ता दे रहे है जानकारी

SHARE:

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

विधान सभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे तृणमूल कांग्रेस नागरिकों तक पहुंचने एवं उनका समर्थन प्राप्त करने की कोशिश में जुट चुकी है ।

मालूम हो कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार बुधवार को नक्सलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस द्वारा दुआरे- दुआरे सरकार’ नाम की योजना के विषय में माइकिंग के जरिए नक्सलबाड़ी में प्रचार कर लोगों को बताया गया. कि ‘दुआरे सरकार ‘ के लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं और कौन कौन सी प्रमाण पत्र की जरूरत है .

इसकी पूरी जानकारी लोगों को दी गई है. नेताओं ने बताया मुख्य रूप से स्वास्थ्य साथी योजना के साथ-साथ खाद्य साथी, कन्याश्री, रूपश्री, शिक्षाश्री योजनाओं के लिए नाम पंजीकृत किया जा सकेगा. इसकी जानकारी नक्सलबाड़ी क्षेत्र में माइकिंग के जरिए दी गई . इसके साथ ही माइकिंग के जरिए यह बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा किसी योजना के लिए पूर्व में जारी किए गए प्रमाण-पत्र में अगर किसी प्रकार की त्रुटि है तो वह भी इस दौरान संशोधन भी करा सकते हैं. और एससी-एसटी व ओबीसी समुदाय से जुड़े लोगों को जाति प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा.मालूम हो कि राज्य सरकार जे द्वारा उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है ।

इस संबंध में वीरेन सरकार ने बताया आगामी 11दिसंबर को नक्सलबाड़ी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दुआरे सरकार’ कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर में स्वास्थ्य साथी, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षाश्री, जय जौहार, बंधु, कन्याश्री, रूपश्री, मनरेगा अन्य स्टॉल शिविर लागए जाएंगे.

सबसे ज्यादा पड़ गई