नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
मंगलवार को खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी स्थित सिमुलतला के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. घटना में कार चालक बाल -बाल बच गए.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे सिलीगुड़ी की ओर से आ रही डब्लूबी 74 एबी 8844 नंबर की एक कार सिमुलतला रामधन जोत के नजदीक एक कुत्ता को बचाने के चक्कर में एशियन हाईवे -2 पर अनियंत्रित होकर पलट गई.
उक्त कार इतना जबरदस्त पलटा जो एक लेन से दूसरे लेन में पलटकर जा पहुंचा . हालांकि इस घटना में कार चालक बाल – बाल बच गए. लेकिन, कार क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई.स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि कार सवार किशनगंज मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक थे ।



























