किशनगंज /संवादाता
जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड वोटिंग किया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 6 बजे तक 62.71% मतदान हुआ है ।
जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के मुताबिक 52 ;बहादुरगंज 62.15प्रतिशत
53 ;ठाकुरगंज 61.35प्रतिशत
54 ;किशनगंज 60.25प्रतिशत
55 ;कोचाधामन67.10प्रतिशत मतदान हुआ है ।
मालूम हो कि चार विधान सभा क्षेत्रों में कुल 51 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में भाग्य आजमाने उतरे है । जिनके किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है ।बता दे कि सर्वाधिक 20 उम्मीदवार किशनगंज 54 विधान सभा क्षेत्र से इस बार चुनावी मैदान में खड़े है ।जिसकी वजह से इस बार 2 ईवीएम मशीन लगाई गई थी ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 245