देश : कोरोना से करीब 75 लाख लोग हुए ठीक ,आज मिले इतने मरीज

SHARE:

देश/डेस्क

देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 46,964 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 81,84,083 पहुंच चुकी है ।वहीं 470 लोगो की मौत इस दौरान हुई है जिसके बाद मृतकों कि संख्या बढ़ कर 1,22,111 हो चुकी है ।

मालूम हो कि वर्तमान में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 5,70,458 है और अभी तक 74,91,513 ठीक हो चुके हैं ।

आईसीएमआर के मुताबिक कल (31 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,98,87,303 सैंपल टेस्ट किए गए है , जिनमें से 10,91,239 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।

सबसे ज्यादा पड़ गई