मधुबनी /संवादाता
मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।
मालूम हो कि बिस्फी थाना क्षेत्र के डीह टोल निवासी सूर्य नारायण मंडल को बिस्फी पुलिस ने चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है। बताया गया कि बिस्फी थाना क्षेत्र के धजवा गांव से एक महिला के हाथ से मोबाइल झपट कर भागने लगा इसी दौरान ग्रामीणों ने पीछा करते हुए बिस्फी थाना अध्यक्ष को सूचित किया।
वही बिस्फी पुलिस ने सक्रियता से दल बल के साथ मोबाइल चोर को दबोच लिया। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मोबाइल चोर बिस्फी निवासी सूर्य नारायण मंडल का बहुत दिनों से पुलिस की तलाश थी ।
Post Views: 213