देश : कोरोना के 62 हजार से अधिक नए मरीज मिले 837 की हुईं मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62,212 नए मामले सामने आए है और 837 लोगो की बीमारी से मौत हुईं है ।

जिसके बाद देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 74,32,681 पहुंच चुकी है ।जिसमें 7,95,087 सक्रिय मामले है जबकि 65,24,596 ठीक हो चुके है ।

बीमारी से मृतकों कि संख्या बढ़ कर 1,12,998 पहुंच चुकी है ।

आज आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि शुक्रवार (16 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,32,54,017 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,99,090 सैंपल कल टेस्ट किए गए है ।

देश : कोरोना के 62 हजार से अधिक नए मरीज मिले 837 की हुईं मौत