भारी मात्रा में करीब 205 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार,
एसएसबी एवं गलगलिया पुलिस की संयुक्त कारवाई
गलगलिया/दिलशाद
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के भातगाँव बीओपी के सुरक्षाकर्मियों एवं गलगलिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को गुप्त सूचना के आधार दो लोगों को भारी मात्रा में संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ अपने हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन के गुप्त विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बिहार बंगाल सीमांत क्षेत्र गलगलिया चेकपोस्ट के समीप एनएच 327 ई होकर दो मादक पदार्थ कारोबारी भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है।
एसएसबी के गुप्त विभाग को सूचना मिलते ही इसकी सूचना गलगलिया पुलिस को दी गई। वहीं गलगलिया पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा संयुक्त रूप से एनएच 327 ई पर चेकपोस्ट के समीप सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया।
साथ ही संदेह होने पर उसकी सघन तलाशी ली गई तलाशी के दौरान प्लास्टिक में लिपटा हुआ संदिग्ध ब्राउन शुगर करीब 205 ग्राम लगभग बरामद किया गया। इसके उपरांत स्कूटी सवार व्यक्ति सहित एक महिला को मौके से अपने हिरासत में लिया गया। इस दौरान मौके से 4 मोबाइल फोन, छ: हजार सात सौ पैंतालीस रुपए सहित बंगाल नंबर की स्कूटी को जब्त किया गया।
पूछताछ करने पर उक्त दोनों मादक पदार्थ कारोबारियों ने अपना नाम मोहम्मद सोमरुल पिता अमीरुद्दीन, एवं जातिमा खातून पति अशराफुल दोनों साकिन कच्चुबारी हाट थाना विधाननगर दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में बताया। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने गलगलिया थाना कांड संख्या दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।
इस कार्रवाई में मुख्य रूप से एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार सिंह, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एएसआई छबीला हजारे, पीटीसी शंभू कुमार सहित भारी संख्या में एसएसबी के जवान शामिल थे।
बताते चलें कि बीते दिनों गलगलिया में नशे कारोबारियों के विरुद्ध भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के नेतृत्व में एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई थी।
वहीं नशे के विरुद्ध महाअभियान में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे। वहीं इस महाअभियान के दूसरे ही दिन प्रशासनिक विभाग हरकत में आते हुए नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चला कर 205 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर सहित दो अंतरराज्जिय तस्करों को अपने हिरासत में लिया है।

























