टेढ़ागाछ अंचल कार्यालय में जनता दरबार आयोजित, आपसी सहमति से तीन मामलों का हुआ निपटारा

SHARE:

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को भूमि विवादों के त्वरित निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने भूमि से जुड़े अपने-अपने विवादों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। वर्षों से लंबित विवादों के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने गंभीरता से सुना।

जनता दरबार में अंचल अधिकारी शशि कुमार, सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार एवं बीवीगंज थाना के सब इंस्पेक्टर की संयुक्त मौजूदगी में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर उनकी बातें सुनी गईं। दस्तावेजों, राजस्व अभिलेखों एवं आपसी बातचीत के आधार पर विवादों को सुलझाने का प्रयास किया गया।

इस दौरान आपसी सहमति एवं समझौते के माध्यम से कुल तीन भूमि विवाद मामलों का सफलतापूर्वक समाधान किया गया। समाधान के बाद संबंधित पक्षों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ देखी गई। जनता दरबार में पंचायत समिति सदस्य इस्माइल आलम, सरपंच नौशाद आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों की भी सक्रिय उपस्थिति रही। जनप्रतिनिधियों ने भूमि विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया।

उन्होंने प्रशासन द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जनता दरबार से लोगों को न्याय मिलने के साथ-साथ समय और धन की भी बचत होती है।

अंचल अधिकारी शशि कुमार ने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य भूमि से जुड़े छोटे-बड़े विवादों को आपसी सहमति से सुलझाना है, ताकि मामला लंबी कानूनी प्रक्रिया में न जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भूमि संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए जनता दरबार का लाभ उठाएं। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निष्पक्ष एवं त्वरित निपटारा किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई