अररिया/अरुण कुमार
अररिया जिले में गुरुवार को क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर जिले भर में चर्चों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था ।उसी क्रम में नरपतगंज प्रखंड के गौडराहा बिशनपुर स्थित वार्ड नं 06 में क्रिसमस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में युवतियों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन बेचन मंडल के द्वारा किया गया।वही इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से प्रार्थना की ।कार्यक्रम के दौरान प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया साथ ही नृत्य एवं आकर्षक झलकियां दिखाई गई ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सूरज मंडल ने कहा क्रिसमस का शुभ संदेश संपूर्ण विश्व के लिए एक महान आशा व शांति का संदेश लेकर आता हैं।उन्होंने कहा कि आज ही के दिन यीशु मसीह का जन्म मानवता के कल्याण के लिए हुआ था ।कार्यक्रम के अंत में केक काटकर सभी को खिलाया गया और कार्यक्रम का समापन हुआ ।



























