किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिले में गुरुवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजयपेयी की जयंती हारौल्लास पूर्वक मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जयंती पर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजयपेयी को याद किया गया
इसी क्रम में रूईधासा स्थित वाजपेयी कॉलोनी में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गई।इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू भी मौजूद थे।जयंती उक्त कॉलोनी में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर परिसर में मनायी गई।
जयंती के अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष व मोहल्लेवासियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
इसके बाद पौधरोपण भी किया गया।भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिभा के धनी थे।उनसे लोग इतने प्रभावित हैं कि इन्ही के नाम से उक्त कॉलोनी का नाम रखा गया है।
उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यो की चर्चा की।इस अवसर पर अमरदीप कुमार शर्मा, उमेश ओझा, रमाकांत सिंह, राजेश कुमार,शंकर गुप्ता,गोलू,सचिन अंगद कुमार आदि मौजूद थे।

























