ताराचंद धानुका अकादमी ठाकुरगंज के परिसर में भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन,बॉलीवुड कलाकारों ने बिखेरा जलवा

SHARE:

संवाददाता : रणविजय

बुधवार की शाम किशनगंज जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ताराचंद धानुका अकादमी ठाकुरगंज के परिसर में भव्य वार्षिक उत्सव आयोजन के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और इंडियन आइडल फेम स्वरूप खान ने देर रात तक मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया।

कार्यक्रम का आगाज संस्थान के संस्थापक एवम सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष ताराचंद धानुका, विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, नगर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल व अन्य के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डीएम विशाल राज का विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इसके बाद स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से आगाज हुए इस प्रोग्राम में सिंगर स्वरूप खान और महिमा गुप्ता की जुगलबंदी ने दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्वरूप खान ने संस्थान के बच्चों के साथ खूब मस्ती की और जमकर उनके साथ नाचे गाए।

स्वरूप खान ने हिंदी मूवी इमोशनल अत्याचार, पीके, पद्मावत में खुद के गए गानों को गाकर समां बांध दिया। सिंगर स्वरूप खान ने TDA के द्वारा लाइव परफॉर्मेंस का अवसर प्रदान करने के लिए संस्थान की जमकर तारीफ की और संस्थापक ताराचंद धानुका विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल सहित शिक्षकों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में वीआईपी गेस्ट के अलावे स्कूली बच्चों के अभिभावकगण, जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर जिलेभर से प्रबुद्ध नागरीकगण उपस्थित थें।

सबसे ज्यादा पड़ गई