जर्जर स्कूल बना बच्चों की पढ़ाई पर बोझ, भवन निर्माण को लेकर विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र

SHARE:

ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह


नगर पंचायत क्षेत्र के भातडाला प्राथमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति अब जनप्रतिनिधियों तक गूंजने लगी है। वर्षों से जर्जर पड़े विद्यालय भवन के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिसको लेकर स्थानीय वार्डवासियों ने विधायक से हस्तक्षेप की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने जिला प्रशासन से नए विद्यालय भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराने की पहल की है।

वार्ड संख्या 1, 2, 5 और 6 के नागरिकों ने विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय भातडाला का भवन पिछले करीब एक दशक से जर्जर अवस्था में है। सुरक्षा के मद्देनज़र विद्यालय को अन्य सरकारी विद्यालयों से टैग कर दिया गया है, जिससे छोटे बच्चों को रोजाना लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार विद्यालय परिसर में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, बावजूद इसके भवन निर्माण नहीं होने से बच्चे अपने ही मोहल्ले में शिक्षा से वंचित हैं। दूरस्थ विद्यालयों में पढ़ाई करने के कारण बच्चों की नियमित उपस्थिति घट रही है, वहीं अभिभावकों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।

विद्यालय की स्थिति का संज्ञान लेते हुए विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने जिला पदाधिकारी, किशनगंज को पत्र भेजकर जर्जर भवन के स्थान पर नए विद्यालय भवन के निर्माण की मांग की है। विधायक ने पत्र में उल्लेख किया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालय की हालत अत्यंत चिंताजनक पाई गई है और पिछले कई वर्षों से छात्र-छात्राएं, विशेषकर नौनिहाल बच्चे, लगभग दो किलोमीटर दूर अन्य विद्यालयों में जाने को विवश हैं।

पत्र में शिक्षा का अधिकार अधिनियम का हवाला देते हुए विधायक ने कहा है कि बच्चों को सुलभ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध किया है।

इस संबंध में पत्र की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज तथा बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता को भी भेजी गई है, ताकि विद्यालय भवन निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

सबसे ज्यादा पड़ गई