बंगाल :टीएमसी नेताओ ने रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

SHARE:

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

नकसक्लबड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से मंगलवार को एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नक्सलबाड़ी के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। आयोजित रैली में सरकारी जमीन पर रह रहे लोगों को पट्टा देने की मांग की गई। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सरकारी जमीन पर कई सालों से रह रहे हैं। उन सबको पट्टे दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही सभी को पक्के मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिया जाए।

और सुगम जीवन जीने के लिए उनको सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। नक्सलबाड़ी अंचल अध्यक्ष परिमल कुण्डू ने कहा लोग कई वर्षों से सरकारी जमीन पर रह रहे हैं । लेकिन आज तक बस्ती के लोगों को जमीन का पट्टा नहीं मिल पाया है। पट्टे की मांग को लेकर यह रैली का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा सरकार को बस्ती में रहनेवालों को स्थायीकरण करने के लिए जमीन का पट्टा देने पर विचार करना होगा। अन्यथा आनेवाले समय में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। इस रैली में तृणमूल युवा अध्यक्ष अरुण घोष , अमर सिन्हा, विधुत दास वीरेन सरकार , सत्तनारायण गोस्वामी, जाहिद खान व बिट्टू प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

सबसे ज्यादा पड़ गई