पटना:नीतीश कुमार ने लगातार 10 वी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है ।शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ गृह मंत्री अमित शाह,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे ।नीतीश कुमार के साथ ही नई सरकार के 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।
बीजेपी के कोटे से सरकार में दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बनाए गए है. नीतीश कैबिनेट में भाजपा से 14, जेडीयू से 8, एलजेपीआर से दो, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं
नीतीश मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले मंत्रियों में मंगल पाण्डेय, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, मदन सहनी,मंगल पांडे, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल भी शामिल हैं
वही जीतनराम मांझी की पार्टी से उनके बेटे संतोष कुमार सुमन और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से उनके बेटे दीपक प्रकाश ने मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह के समाप्ति के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से सिर झुका कर लोगो का आभार जताया।पीएम मोदी ने नीतिश कुमार को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी और उन्हें एक कुशल सेवक बताया।



























