CRIF की 1100 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृती को लेकर मिला सकरात्मक आश्वासन: नितिन नवीन
पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बिहार ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी की प्रतिलिपि भेंट की। इस पर विस्तृत जानकारी लेने के बाद केंद्रीय मंत्री ने ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी की सराहना की।
मंत्री नितिन नवीन ने श्री गडकरी के साथ बैठकर केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढाँचा कोष (CRIF) की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। पथ निर्माण मंत्री ने बैठक को लेकर विस्तार से बताते हुए कहा कि माननीय केन्द्रीय मंत्री से मिलकर CRIF की 15 परियोजनाओं के अंतर्गत कुल 226 किलोमीटर पथ निर्माण हेतु लगभग 1100 करोड़ रुपए की स्वीकृती का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा उन्होंने राज्य की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। श्री गडकरी के साथ यह बैठक काफी सकारात्मक रही एवं उन्होंने शीघ्र ही सभी विन्दुओं पर कार्यान्वयन का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उनसे पथों के सम्यक एवं समुचित विकास कराये जाने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा इन योजनाओं का प्रकल्न तैयार कर पूर्व में ही सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय, भारत सरकार को समर्पित कर दी गयी है। केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया कि यह योजनाएं राज्य में यातायात की व्यवस्था को मज़बूत करने हेतु अत्यंत आवश्यक है। माननीय मंत्री द्वारा इन योजनाओं की स्वीकृती को लेकर सकरात्मक रूप से विचार कर और शीध्र स्वीकृती का आश्वासन दिया।
श्री नवीन ने बताया कि CRIF योजना के तहत आने वाले पथों के निर्माण से यातयात की सुविधा तो बढ़ेगी ही साथ ही व्यापार, कृषि, शिक्षा सहित हर क्षेत्र के लोगों की राह आसान होगी। विश्वस्त हूं कि यह परियोजना क्षेत्रवासियों के लिए विकास और प्रगति का नया अध्याय लिखेगी।
साथ ही पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि बिहार राज्य पुल प्रबंधन एवं संधारण नीति-2025 के तहत सभी पुलों/पुलियों का नियमित संधारण किया जाएगा। इस नीति के लागू होने से सतत् संधारण से मरम्मत्ति के खर्च में काफी कमी आएगी एवं पुलों एवं पुलियों की स्थिति अच्छी बनी रहेगी। आम जनता को सुलभ एवं सुरक्षित सुविधा उपलब्ध होगी।
निर्मित पुल संरचनाओं के निरूपित लाईफ स्पैन में पूर्ण उपयोगिता हेतु इनके सही एवं ससमय रख-रखाव एवं प्रबंधन के लिए कैबिनेट के अनुमोदनोपरान्त बिहार राज्य पुल प्रबंधन एवं संधारण नीति-2025 लागू की गई है। इस नीति को ब्रिज मेन्टेनेन्स प्रावधानों के अनुरूप तैयार किया गया है। राज्य की बिहार राज्य पुल प्रबंधन एवं संधारण नीति-2025″ भारत के किसी राज्य द्वारा लागू की गयी देश की पहली पॉलिसी है।