विधायक हाजी इजहार अस्फी ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले के दरगाह पर लगाई हाजरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

विधायक हाजी इजहार असफी अजमेर पहुंचे।इस दौरान वह विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले के दरगाह पर हाजरी दी। यहां उन्होंने दरगाह पर चादर पोशी और फातेहा पढ़ी और इंसानियत के लिए दुआ खैर किया।

इस संदर्भ में विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले की दरगाह भारत की एक अजीम तर दरगाह में सुमार है। सभी धर्म जाति के लोगों का इससे अकीदा जुड़ा है।

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले ने सार्वभौमिक प्रेम शांति, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया है। इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद, राजद कार्यकर्ता मु कामिल, विधायक के निजी सहायक आसिफ अली इत्यादि मौजूद थे।

Leave a comment

विधायक हाजी इजहार अस्फी ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले के दरगाह पर लगाई हाजरी

error: Content is protected !!