किशनगंज/संवादाता
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार -I के द्वारा बालिका गृह का निरीक्षण किया गया एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई है ।मालूम हो कि अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार के साथ निरीक्षण में श्री अभिषेक कुमार मिश्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज तथा श्रीमती रचना कुमारी पैनल अधिवक्ता भी उपस्थित रहे है ।
वहीं निरीक्षण में बालिका गृह में बालिकाओं को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी ली गई उन्होंने बालिकाओं द्वारा बनाई गई विभिन्न पेंटिंग तथा कलाकृतियों एवं लेख को भी देखा तथा उनकी सराहना की ।श्री कुमार ने बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया साथ ही साथ उन्होंने बालिकाओं को व्यवसायिक शिक्षा देने के प्रयास करने हेतु भी निर्देश दिया है ।
Post Views: 161