Search
Close this search box.

कटिहार :शमशेर गंज में जलजमाव से आवागमन हुआ बाधित, ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया चचरी पुल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

कटिहार नगर निगम के वार्ड नं 02 शमशेर गंज में चचरी का पुल बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है । क्योंकि इस जगह कई फीट पानी का जलजमाव है और सड़कों पर पानी इस पार से उस पार बह रहा है जिससे आवागमन बाधित हो गया है यहां के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर श्रमदान से चचरी पुल का निर्माण किया है। ताकि यह लोग आवागमन कर सकें।

ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी लोग नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं लेकिन इस क्षेत्र की स्थिति ऐसी है ना तो यहां सड़क है ना बिजली की सही व्यवस्था है और ना ही नालों का निर्माण कराया गया ।

जिसके कारण यहां के लोगों को गांव जैसे जीवन जीने को विवश हैं कई बार यहां के लोगों के द्वारा लिखित शिकायत वार्ड पार्षद विधायक सहित नगर निगम को की गई है ।लेकिन आश्वासन के अलावा आज तक यहां पर कोई पहल नहीं की गई है इसका खामियाजा यहां के लोग उठाना पड़ रहा है एक जगह रह रहे लोगों ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश में चारों तरफ पानी के कारण हाहाकार मचा हुआ है ।

यहां के लोगों का चारों तरफ रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है जिस कारण लोग चंदे इकट्ठे कर चचरी का पुल का कार्य प्रारंभ शुरू कर दिया गया है ।ग्रामीण सफीक आलम ने बताया कि लगभग एक लाख खर्च आता है गौरतलब है कि चचरी का पुल बन जाने से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकते हैं दूसरी तरफ मवेशी का चारा लाना हो या मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने मैं काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

कटिहार :शमशेर गंज में जलजमाव से आवागमन हुआ बाधित, ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया चचरी पुल

× How can I help you?