कटिहार : कोढा प्रखंड का जिला मुख्यालय से संपर्क हुआ भंग ,बढ़ी परेशानी

SHARE:

कटिहार /रितेश रंजन

कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के सिमरिया चौक के पास डायवर्सन टूट जाने की वजह से प्रखण्ड का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो गया है ।

बताते चलें एनएच 81 से जुड़े इस इलाके में लगभग दो सालों से पुल -पुलिया एवं अन्य निर्माण कार्य चल रहा है ,इस बीच अचनाक डायवर्सन टूट जाने से घने इलाके की आबादी की यातायात प्रभावित है ।सड़क पर पानी की तेज धार चल रही है जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है ।

वहीं अधिकारीयों मौजूदगी में जल्द यातायात व्यवस्था चालु करने का प्रयास किया जा रहा है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई