50 हजार से अधिक ब्लड सैंपल की जांच
पटना /डेस्क
बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 60 नए मामलों के साथ कुल 1579 कोरोना पोजेटिव के मामले पहुंच चुके हैं ।
बिहार में लगातार तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या ।राज्य स्वास्थ विभाग के मुताबिक दरभंगा में 6 संक्रमित पाए गए है ।
वहीं अब तक 50443 सैंपल की जांच हुई है जिसमें 3560 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आने बाकी है ।बीमारी से 9 लोग अपनी जान गवा चुके है ।
वहीं 517 लोगो ने बीमारी को मात देने में सफलता हासिल की है ।बीमारी ने राज्य के 38 जिलों को अपने चपेट में ले लिया है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 186





























