कटिहार / रितेश रंजन
कटिहार_वैसे तो कई लोग कोरोना महामारी के इस संकट के घड़ी में आगे में आए हैं,कई ऐसे लोग हैं जो अपने अपने हैसियत के मुताबिक लोगों को मदद पहुंचा रहे है ।
इसी में से सेमापुर से एक समाजसेवी मोहम्मद आजाद हैं जो लोगों के घर घर जाकर जरूरतमंदों के बीच साड़ी, मास्क का वितरण कर रहे हैं,वह अपने दरियादिली का फायदा कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में लोगों को दे रही है ।
वही समाजसेवी मोहम्मद आजाद ने बताया की ईद मे कोई परिवार भुखा ना सोऐ इसलिए हमलोग घर जाकर जरूरत मंदों के बीच जरूरी सामान का वितरण कर रहे हैं और यह कोशिश आगे भी जारी रहेगा।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 218





























