Search
Close this search box.

इलाज के दौरान कैदी की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मृतिका की पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार

किशनगंज/प्रतिनिधि

इलाज के दौरान कैदी की मौत का मामला प्रकाश में आया है।मृतक कैदी की पहचान जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत गोरुखाल पंचायत, मिलिकबस्ती गाँव वार्ड नंबर 07 निवासी हसीबुल हक़, उम्र 30 वर्ष पिता हनीफउद्दीन के रूप में हुई है ।मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मवेशी व्यवसाई से हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था । जहां जेल में तबियत खराब होने के बाद पहले सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया उसके बाद भागलपुर भेजा गया था ।

जहा से बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था लेकिन उसकी मौत रविवार को हो गई।जिसके बाद प्रशासन के द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।वही मृतक के परिजनों का आरोप है कि हसीबुल पूरी तरह ठीक था और उसकी मौत पिटाई से हुई है।मृतक की मां ने कहा कि उनका बेटा अपराधी नहीं था और उसके साथ मारपीट किया गया है जिसकी वजह से उसकी मौत हुई ।जेल प्रशासन के मुताबिक मृतक का किडनी खराब था ।

वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया है ।पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने कहा कि हसीबुल की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए ।

वही इस मामले में डीएम विशाल राज ने बताया कि जो भी कानूनी प्रक्रिया है उसे हम लोग फॉलो करेंगे। जहां मृत्यु हुई है अगर किसी द्वारा शिकायत की जाएगी तो जांच भी की जाएगी ।मामले को लेकर परिजनों के द्वारा राज्य मानव अधिकार आयोग, सांसद विधायक से भी न्याय की गुहार लगाई गई है।मृतिका की पत्नी जोहरा खातून ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है ।

Leave a comment

इलाज के दौरान कैदी की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम

× How can I help you?