किशनगंज/ संवाददाता
सोमवार को किशनगंज में जैन मुनियों का किशनगंज प्रवेश हुआ।इस दौरान जैन धर्म के अनुयायियों ने मुनियों का स्वागत व अभिनंदन किया।पदयात्रा कर कानकी से किशनगंज पहुंचने पर बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के साथ जुलूस के रूप में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैन मुनि तेरापंथ भवन पहुंचे।आपको बता दें कि तेरापंथ धर्म के आचार्य श्री महाश्रमणजी के निर्देश पर मुनि आनंद कुमार और मुनि विकास कुमार का किशनगंज में अल्प प्रवास होगा।
इस दौरान तेरापंथ भवन में प्रवचन और अध्यात्म से जुड़े कार्यक्रम चलेंगे।इसी क्रम में नववर्ष के प्रथम दिन “नववर्ष वृहद मंगलपाठ” कार्यक्रम होगा।जिसमें कटिहार, पुर्णिया, अररिया,किशनगंज जिला के विभिन्न क्षेत्रों से और उत्तर दिनाजपुर,दार्जिलिंग जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।
कार्यक्रम एक जनवरी को सुबह 10 बजे तेरापन्थ भवन में होगा।मुनि द्वय के किशनगंज प्रवेश के दौरान श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल,तेरापंथ युवक परिषद्अ,णुव्रत समिति,तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सदस्यों और ज्ञानशाला के बच्चों की सहभागिता रही।



























