Search
Close this search box.

शराब तस्करी के लिए तस्कर चोरी की बाइक का कर रहे है इस्तेमाल,शराब और दो बाइक बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

घूरना थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।चोरी की दो बाइक और 30 लीटर नेपाली शराब किया गया बरामद ।एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार

रिपोर्ट :प्रतिनिधि

अररिया पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे समकालीन अभियान में घूरना थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो कि तेज तर्रार थाना अध्यक्ष संजय यादव ने बीते 48 घंटों में थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ जांच अभियान चलाया जिसमें दो चोरी की बाइक के साथ साथ 30 लीटर नेपाली शराब बरामद किया गया है। वही पुलिस की कारवाई में एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है ।

गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान जगदीश पासवान के रूप में हुई है ।थाना अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान घूरना अचरा मुख्य सड़क पर जांच के दौरान जगदीश को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।सबसे खास बात रही कि जब बाइक की जांच की गई तो वो चोरी का निकला।

गौरतलब हो कि इससे पहले गुरुवार को भी एक चोरी की बाइक को उस वक्त बरामद किया गया था जब थाना अध्यक्ष के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था ।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाए जाते देख आरोपी बाइक छोड़ कर फरार हो गया था। बहरहाल घूरना थाना अध्यक्ष संजय यादव द्वारा लगातार की जा रही कारवाई से थाना क्षेत्र में जहां अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं बुद्धिजीवी वर्ग थाना अध्यक्ष की कार्यशैली की सराहना करते देखे जा रहे है ।

थाना अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध काम करने वाले लोगो को बख्शा नहीं जाएगा और कारवाई लगातार जारी रहेगी।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

शराब तस्करी के लिए तस्कर चोरी की बाइक का कर रहे है इस्तेमाल,शराब और दो बाइक बरामद

× How can I help you?