किशनगंज/संवाददाता
खगड़ा मझिया रोड में सोमवार की रात स्थानीय लोगों ने मवेशियों से लोड ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। कार्रवाई में मिनी ट्रक सहित 30 मवेशी जब्त किया गया है।जिसमें 8 मवेशी की मौत हो चुकी थी।मवेशियों के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जब्त मवेशी बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था।खगड़ा मझिआ रोड से मवेशियों लोड एक ट्रक गुजर रही थी।स्थानीय लोगों ने ट्रक को रूकवाकर किशनगन सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना पर किशनगंज सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। ट्रक में मवेशियों को ठूंस ठूंस कर लोड किया गया था।
Post Views: 116