Search
Close this search box.

KishanganjNews:एसपी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, लंबित कांडो के निपटारे को लेकर दिए अहम निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

एसपी सागर कुमार ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित खगड़ा अनुमंडलीय कार्यालय में एसडीपीओ-1 कार्यालय का निरीक्षण किया।एसपी ने निरीक्षण के दौरान अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में लंबित एसआर कांडों की समीक्षा कर एसडीपीओ को कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया। एसपी ने कार्यालय में अपराध इंडेक्स, लूट पंजी, हत्या पंजी, गिरोह पंजी, मासिक कार्य विवरणी समेत विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया। पंजियों को अद्यतन संधारित रखने का निर्देश दिया।

इसके अलावा शराब माफियाओं पर कार्रवाई के साथ फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्र पर सघन चौकसी बरतने के साथ-साथ अपराध नियंत्रण को लेकर निर्देश दिया है।निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ गौतम कुमार भी मौजूद थे।निरीक्षण में एसपी ने एसडीपीओ ऑफिस के स्टाफ की संख्या के बारे में जानकारी ली।

विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के सुपरविजन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।वही एसपी ने नए कानून को लेकर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि कई कांडों में बेहतर तरीके से सुपरविजन करने और सुपरविजन रिपोर्ट सेदोषी को शीघ्र से शीघ्र सजा दिलवायी जा सकती है।

KishanganjNews:एसपी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, लंबित कांडो के निपटारे को लेकर दिए अहम निर्देश

× How can I help you?