Search
Close this search box.

बहादुरगंज पुलिस ने 15 घंटे के अंदर तीन बच्चियों को सकुशल किया बरामद ,अभिभावकों ने कहा … थैंक्यू बहादुरगंज पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/निसार अहमद

बहादुरगंज पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए घर से फरार तीन नाबालिग बच्चियों को सिर्फ 15 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है ।मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दोहर पंचायत वार्ड नंबर 10 से मंगलवार को तीन बच्चियां घर वालों को बिना कुछ बताए घर से निकल गई थी ।जिसके बाद पूरे गांव में हंगामा मच गया।

परिजनों के द्वारा लड़कियों के गुमशुदगी की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दी गई। जिसके बाद बिना वक्त गंवाए थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर ने अपने सूझबूझ और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से तीनों लड़की को 15 घंटे के अंदर बरामद कर लिया।

बरामद बच्चियों को अभिभावकों को पुलिस द्वारा सुपुर्द कर दिया गया है ।जिसके बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली ।

अभिभावक थाना अध्यक्ष अभिनव परासर की भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे है और सभी ने उनका आभार जताया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है और मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।

बहादुरगंज पुलिस ने 15 घंटे के अंदर तीन बच्चियों को सकुशल किया बरामद ,अभिभावकों ने कहा … थैंक्यू बहादुरगंज पुलिस

× How can I help you?