राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ताहा ने हासिल किया गोल्ड,लोगो ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में किशनगंज के ताहा जिया खान ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए कैडेट ग्रुप 180 सीएम में गोल्ड हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है ।मालूम हो कि बेगूसराय के जुबली हॉल टाऊनशिप में 35वे राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहा राज्य के अलग अलग हिस्सों से खिलाड़ी पहुंचे है ।

किशनगंज जिले के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है ।जिसमें ताहा जिया खान सहित अन्य खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। ताहा पत्रकार जियाउर रहमान खान के बेटे है।बेटे के गोल्ड जीतने की सूचना जैसे ही मां अमरोज़ अजिमा सहित अन्य परिजनों तक पहुंची परिजनों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी।

वही प्रतियोगिता में किशनगंज के आरव मंडल ने ब्रोज,अनीश राज सिल्वर, रुद्रा मंडल ने काश्य पदक जबकि बालिका वर्ग में दिव्यांश रंजन को काश्य पदक मिला है।ताहा के गोल्ड जीतने के बाद उनके परिवार और शुभ चिंतकों में हर्ष का माहौल है। बेगूसराय में गोल्ड हासिल करने के बाद ताहा अब विशाखापटनम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ताहा ने हासिल किया गोल्ड,लोगो ने दी बधाई