Search
Close this search box.

लागातार बारिश से दिघलबैंक प्रखंड के नदी-नाले उफान पर,नैनभिट्ठा पुल की स्थिति गंभीर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें



किशनगंज /दिघलबैंक /मुरलीधर झा


कई दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। नेपाल से निकल कर प्रखंड क्षेत्र में बह रही बूढ़ी कनकई नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।


बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के करुवामनी पंचायत अंतर्गत बालूबारी में बूढ़ी कंकई नदी उफान पर है जिससे नदी के चपेट में गांव आ गया है।लागातार मिट्टी का कटाव हो रहा है जिससे आमलोगों में काफी भय का माहौल देखा जा रहा है।


करुवामनी पंचायत के मुखिया अब्दुल मजीद बताते है की नदी का जलस्तर बढ़ने से मिट्टी का काटाव तेजी से हो रहा है जिससे हम सभी ग्रामीण वासी घबराये हुवे हैं प्रशासन को इस पर जल्द ध्यान देने की आवश्यकता है।नदी के बिलकुल सटे मदरसा और सरकारी विद्यालय है जिसपर खतरा बना हुआ है।



वही प्रखंड क्षेत्र के सतकौवा पंचायत अंतर्गत नैनभिट्ठा मुख्य सड़क पर बना पुल पर खतरा मंडराता दिख रहा है।
लगातार हो रही बारिश से पुल के दोनों तरफ से मिट्टी का जबरदस्त कटाव होना प्रारम्भ हो गया है जिससे स्थायी ग्रामीणों के लिए तनाव की स्थिति बनी हुई है।


स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शिव कुमार बताते है की यह मुख्य सड़क 4 पंचायतों को जोड़ने वाला एक मुख्य सड़क है अगर यह पुल ध्वस्त होती है तो आम जीवन काफी प्रभावित होगा।
इसलिए प्रशासन को इस समस्या पर जल्द संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

लागातार बारिश से दिघलबैंक प्रखंड के नदी-नाले उफान पर,नैनभिट्ठा पुल की स्थिति गंभीर

× How can I help you?