पटना /डेस्क
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 120 लोगों की मौत सामने आई है। देश के कई राज्यो में बीमारी तेजी से पांव पसार रहा है । देश में कुल 96,169 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 3029 लोगों की मौत हो चुकी है।जबकि 36824 लोगो ने बीमारी को मात दी है ।
बिहार में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और बिहार में रविवार देर रात जारी किए गए मरीजों की संख्या बढ़ कर 1320 हो गई है जबकि इस बीमारी से अब तक 8 लोगो की जान बिहार में गई है ।बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि बिहार में अभी तक 45 हजार लोगों के ब्लड सैंपल की जांच हुई है और 453 मरीज अभी तक बीमारी से ठीक हुए है
Author: News Lemonchoose
Post Views: 216





























