बंगाल :तृणमूल छात्र परिषद ने मनाया उत्थान दिवस ,मास्क का भी किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/गलगलिया/चंदन मंडल

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी अंचल अन्तर्गत थानझोड़ा मोड़ में तृणमूल छात्र परिषद की उत्थान दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन तृणमूल कांग्रेस पार्टी व छात्र परिषद का झंडा फहराकर किया गया ।

खोरीबाड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस पार्टी के अध्ययन उपासू सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया की उपस्थित कार्यकर्ताओं ने छात्र परिषद के उपलब्धियों को बताया ।

खोरीबाड़ी तृणमूल छात्र परिषद के राजेश सरकार ने बताया कोरोना वायरस के मद्देनजर करीब तीन सौ मास्क भी वितरित किया गया । इस दौरान परिमल सिंह, मुकुल सरकार, उपासू सिंह, धनंजय सिंह, राजेश सरकार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

बंगाल :तृणमूल छात्र परिषद ने मनाया उत्थान दिवस ,मास्क का भी किया गया वितरण