देश/डेस्क
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही है ।मालूम हो कि मुंबई डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ जारी है ।रिया चक्रवर्ती अपने भाई शौबिक चक्रवर्ती के साथ गेस्ट हाउस पहुंची है ।
मालूम हो कि सीबीआई सैमुअल, नीरज,सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ कर रही है ।
सीबीआई की तीन टीमों के द्वारा पिछले 2 घंटे से पूछताछ किया जा रहा है और सवालों कि लंबी फेहरिस्त सीबीआई के द्वारा बनाई गई है । मालूम हो कि बीते दिन एक टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में रिया ने खुद को निर्दोष बताया था साथ ही सुशांत पर ड्रग्स लेने का गंभीर आरोप लगाया था ।जिसके बाद पूरे देश में रिया को लेकर गुस्सा व्याप्त है ।वहीं नारकोटिक्स की टीम भी रिया से पूछताछ करने वाली है और रिया कभी भी गिरफ्तार की जा सकती है ।
सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह ने आज मीडिया की बताया की हम लोग लगातार कह रहे हैं कि वो(रिया चक्रवर्ती) विषकन्या है और उसने सुशांत को डंसने का काम किया है और डंस कर वो टीवी पर मुस्कुरा कर प्रसन्नता दिखा रही है। श्री सिंह ने कहा कि CBI, ED और नारकोटिक्स की जांच से वो बचने वाली नहीं है ।
वहीं बीजेपी नेता सह अभिनेता रवि किशन ने कहा कि कल के इंटरव्यू में रिया दिमाग से बोल रही थी और मुझे ये स्क्रिप्टेड लगा साथ ही कहा कि CBI जांच कर रही है तो इस पर ज्यादा बोलना ठीक नहीं। रवि किशन ने कहा कि मुझे बस ये जानना है कि सुशांत की मृत्यु कैसी हुई, किसने करवाया, कौन-से ड्रग्स दिए जाते थे, क्यों दिए जाते थे, ड्रग्स कार्टेल के मुखिया कौन हैं ।