कटिहार :मोहर्रम को लेकर जिला प्रसाशन चुस्त और दुरुस्त,अफवाह फैलाने वालों पर की जायेगी कड़ी करवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

कटिहार के फलका थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई आयोजित ,फ्लैग मार्च निकाल कर शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की पुलिस ने कि अपील

कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना परिसर से मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च महेशपुर’ सालेपुर’ राजधानी और निसुंन्दरा, एवं गिरयामा होते हुए मोरसंडा गाँव लोहजर लक्ष्मीपुर पिरमोकाम, होते हुए फलका बाजार पहुंचे।

थाना परिसर पहुंच कर फ्लैग मार्च को विराम दिया गया। फ्लैग मार्च को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, सदानंद यादव, दयानंद पासवान, रोहित का पासवान, सहित अन्य पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च निकाला गया!

मालूम हो कि इस साल मोहर्रम पर सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी किया गया है और ताजिया निकालने पर रोक है । गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अनलॉक 3 के तहत गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके अंतर्गत किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन या जमावड़ा पर रोक लगाई गई है गृह विभाग बिहार सरकार द्वारा भी अनलॉक 3 अवधि06/09/2020 ताक विस्तारित करते हुए सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए बंद रखने तथा किसी प्रकार का धार्मिक जमावड़ा नहीं लगाने को निर्देश दिया गया है ।

थाना अध्यक्ष

श्री मंडल द्वारा बताया गया है भारत सरकार एवं बिहार सरकार के दिशा निर्देशों तथा करोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मोहर्रम के संबंध में अपील की जाती है कि ताजिया, सीपर, अथवा अखाड़े का कोई जुलूस निकाला नहीं जाएगा शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जाएगा डीजे लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नहीं रखा जाए तथा अखाड़े का आयोजन नहीं किया जाएगा सरकार जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अनुमति दी गई है और इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है ।

कटिहार :मोहर्रम को लेकर जिला प्रसाशन चुस्त और दुरुस्त,अफवाह फैलाने वालों पर की जायेगी कड़ी करवाई