मतदाता सूची में नाम नहीं रहने से मतदाता हुए परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को किशनगंज लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ ।सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी।लेकिन ऐसे कई मतदाता मिले जिनका नाम मतदाता सूची में नही रहने से मतदान से वंचित रह गए है।शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ो मतदाताओं का नाम सूची में नही था जिससे मतदाताओं में आक्रोश देखा गया।

वही ठाकुरगंज प्रखंड के बूथ संख्या 194,195,196,275,276,277 सहित कई मतदान केंद्रों पर मतदाता काफी परेशान दिखे ।मतदाताओं ने कहा की मतदाता सूची के साथ साथ ऑनलाइन भी देखने की कोशिश की गई लेकिन सूची में नाम नहीं मिला ।स्थानीय मुखिया अनुपम ठाकुर और जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया की सैकडो लोग वोट देने से वंचित रह गए है और प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

मतदाता सूची में नाम नहीं रहने से मतदाता हुए परेशान