छठ पूजा सामग्री खरीदारी के लिए जुटे श्रद्धालु
अररिया /अरुण कुमार
शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ चैती छठ की शुरुआत हो गयी।चार दिवसीय इस आस्था के अनुष्ठान पर विधि विधान के साथ लोगों ने पूजा पाठ शुरू किया। छठ व्रती स्नान करने के बाद अपने-अपने घरों में प्रसाद बनाते दिखे।नहाय- खाय के दिन छठ व्रत करने वाले श्रद्धालुओं ने दाल-चावल के साथ कद्दू की सब्जी को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।स्नान के बाद कद्दू, चने की दाल, चावल तैयार कर व्रतियों के साथ ही श्रद्धालु भी प्रसाद के रूप में ग्रहण किये। वहीं शनिवार को खरना होगा।
छठ व्रती दिन भर उपवास रखने के बाद शाम को गन्ने के रस में बने चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा व घी चुपड़ी रोटी का प्रसाद भगवान सूर्य को अर्पित करने के बाद ग्रहण करेंगे।इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा।रविवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया जायेगा। वहीं सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा।उसके बाद व्रती पारण करेंगे।
छठ में गेहू का भी काफी महत्व है, क्योंकि प्रसाद बनाने में भी इसका प्रयोग होता है। खरना को भी प्रसाद में आटे की रोटी खायी जाती है। महिलाएं प्रसाद के लिए गेहूं को धाे कर सुखाने में जुटी है। इस दौरान छठ गीत की धुन सुनाई दे रही है। हर महिला के मुंह से छठ गीत ही निकल रहा है।
फोटो साभार :इंटरनेट