एक साथ तीन अर्थी उठने के बाद गांव में नही जला चूल्हा
किशनगंज/पोठिया/ मो इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना के किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित खरखड़ी अहमद नगर के समीप गुरुवार रात तकरीबन 8:00 बजे दावत इफ्तार से 2 बाइक से वापस घर लौट रहे 6 लोगों में से 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी।बाकी 3 घायलों का इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखण्ड के अर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र के रायपुर पंचायत वार्ड संख्या 12 कैशोरझारा गाँव मे एक साथ तीन अर्थी उठने से पूरा गांव साथ रो उठा।
हर आंख भर आई, हर दिल रोया,न जले चूल्हे न उतरा निवाला।हर शख्स की जुबान खामोश थी तो हर कोई अल्लाह से एक ही दुआ कर था,सभी मृतक को जन्नत मिले, ओर ऐसा मंजर फिर कभी नही दिखाना।ज्ञात है कि बीते गुरुवार रात खरखड़ी के समीप रोड किनारे खड़ी बालू लदी ट्रेक्टर से अचानक दो बाइक के टकराने से 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहें हैं,व एक बच्चे को आंशिक चोट लगी है,जिसकी इलाज जारी है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाकर शुक्रवार को तीनों मृतकों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
प्राप्त के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना उस वक्त घटी जब गुरुवार रात उक्त सभी लोग पोठिया प्रखण्ड के बुधरा पंचायत स्थित धोबीडांगा गाँव से दावते इफ्तार कर 2 बाइक पर 6 लोग सवार होकर अपने घर कैशोरझारा जा रहें थे,इसी दौरान किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित खरखड़ी अहमद नगर के समीप सड़क किनारे खड़ी बालू लदी ट्रेक्टर से जा टकराई,जिससे होंडा साइन व ग्लैमर बाइक पर सवार सभी 6 घायल हो गए,जिसमे 66 वर्षीय मोहसिन अली व रफ़ीक आलम 61 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी तो वहीं जमशेद आलम 65 वर्ष की मौत पूर्णिया ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही हो गयी।
वहीं मृतक मोहसिन के 12 वर्षीय नाती तौसीफ आलम व मेसर आलम 67 वर्षीय की स्थिति नाजुक बताई जा रही है जिनका इलाज पूर्णिया में जारी है,वही मृतक मोहसिन अली के उम्र 15 बेटे इमराज को आंशिक चोट आई है,जो फिलहाल प्राथमिकी उपचार के बाद घर पर है,वही शुक्रवार को अलविदा जुमा के बाद सभी मृतकों को मुस्लिम रीति-रिवाज से मिट्टी दी गयी, वही इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया की घटना की जानकारी मिली है, मृतकों के परिवार के शिकायत पर ट्रेक्टर चालक पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है ।