किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को हलीम चौक स्थित लोजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष हबीहुर रहमान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सातों प्रखंडों के प्रभारी का मनोनयन सर्व सम्मति से किया गया।
जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने बताया कि कार्यकर्ताओ में आगामी चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है और हर दिन बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के विचारो पर भरोसा करके पार्टी में शामिल हो रहे है।
वही उन्होंने कहा की जिले के विकास को रोकने का कार्य हमारे यहां के नेता ही कर रहे है जिसका ताजा उदाहरण है की जिले से 500 करोड़ की राशि वापस होने वाली है।उन्होंने कहा की यह शर्मिंदगी की बात है। इस मौके पर दीपक साहा,सुबीर सरकार,बाबुल कुलकर्णी,डेविड गोस्वामी , सुदीप कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Post Views: 104