अररिया /बिपुल विश्वास
अररिया में बंधन बैंक कर्मी से अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है ।मामला फारबिसगंज नरपतगंज सड़क मार्ग पर एनएच 27 की है ।
जहा बंधन बैंक कर्मी से 12 लाख रुपए की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो बाइक पर चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम । हालाकि स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जबकि घायल बैंक कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा डाक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर किया दिया गया।वही घटना की जानकारी के बाद फारबिसगंज डीएसपी मौके पर पहुंचे और उन्हें द्वारा घटना की जानकारी ली गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंधन बैंक के मुख्य शाखा से नरपतगंज के पलासी शाखा के लिए रुपया लेकर चार चक्का वाहन से कर्मी जा रहे थे ।
इसी क्रम में दो बाइक पर चार अपराधियों ने ओवरटेक कर चार चक्का वाहन को रोका और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में अपराधियों के द्वारा फायर करने की भी बात कही जा रही है। लूट की वारदात के क्रम में दो बंधन बैंक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। फारबिसगंज डीएसपी ने कहा की मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।






























