बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में दो भाइयों की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

SHARE:

किशनगंज /पोठिया/प्रतिनिधि

 बाइक व ट्रेक्टर के जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई ।मालूम हो की किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क के डांगीबस्ती मजार व छोटा सोहागी के समीप बुधवार रात तकरीबन 8 बजे ट्रेक्टर व बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी।जिससे बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरे युवक की मौत अस्तपताल में इलाज के दौरान हो गयी। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग व आने जाने वालों की भीड़ जमा हो गई।

सड़क हादसे की सूचना पर पोठिया थाना के एसआई उत्कर्ष कुमार व चिचुआबारी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची।शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है। दोनों मृतक की पहचान मोहन पासवान
और सचिन कुमार के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार दोनो मसोरे भाई हैं।सचिन कुमार ठाकुरगंज के कुरिडांगी मोहन पासवान के घर मेहमानी में आया हुआ था।बुधवार रात दोनों बाइक पर सवार होकर किशनगंज शादी समारोह में जा रहे थे ।

इसी दौरान यह सड़क दुर्घटना घट गयी,जिससे दोनों की मौत हो गयी।
इधर घटना की जानकारी के बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस को भेजकर,शव का पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेजा गया हैं। वही ट्रैक्टर व बाइक को थाना लाया गया हैं। साथ ही अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई