बिहार : किशनगंज जिले में हुआ कोरोना का महाविस्फोट,मचा हड़कंप

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

जिले में आज कोरोना का महा विस्फोट हुआ है ।मालूम हो कि अभी तक मिले एक दिन के मरीजों की संख्या ने आज सारे रिकॉर्ड तोड दिए है और जिले में रिकॉर्ड 1500 से ज्यादा सैम्पलों की जांच के बाद पॉजिटिव मरीज भी 105 मिले हैं।अब तक 24 घण्टो में यह सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिलने की संख्या है।मालूम हो कि  जिले में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन जारी है।

6 सितंबर तक जारी रहने वाले इस लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण से कितना बचाव होगा यह आने वाला समय ही बताएगा।फिलहाल 105 नए केस मिलने से लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।जिले में संक्रमितों की संख्या कुल  1748 हो चुकी है वहीं सक्रिय मरीज 431 बताए जा रहे हैं।जबकि 1309 मरीजो की रिकवरी हो चुकी है।आज अधिकांश  मरीज किशनगंज शहर से मिले हैं।

तस्वीर सोशल मीडिया से साभार

सबसे ज्यादा पड़ गई