पाकिस्तान ने माना दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

पाकिस्तान ने UN द्वारा सख्ती बरते जाने के बाद पहली बार माना कि मुंबई बम धमाकों का आरोपी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है ।मालूम हो कि UN ने आतंकियों की एक लिस्ट जारी किया है ।जिस लिस्ट में दाउद इब्राहिम का पता व्हाइट हाउस लिखा गया ।जारी सूची के बाद पाकिस्तान सरकार ने दाउद का अकाउंट सील करने को कहा है और दाउद पर शिकंजा कसने का दिया आदेश गया है ।मालूम हो कि पाकिस्तान ने पहली बार माना कि दाउद पाकिस्तान है वो भी पाकिस्तान ने यूएन की लिस्ट जारी होने के  प्रतिबंध लगाया है । 


पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान ने यूएन की लिस्ट जारी होने के बाद आतंकी संगठनों से जुड़े अपने लीडर्स पर और प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसमें हाफिज सईद,  मोहम्मद मसूद अजहर और जकीउर रहमान नकवी का भी नाम शामिल है ।हालाकि पाकिस्तान द्वारा कहीं गई बाते कितनी सच होती है वो तो आने वाला वक्त बताएगा ।क्योंकि यह सभी जानते है कि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगार खुद है ।

पाकिस्तान ने माना दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है