टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखण्ड के सभी पंचायतों में सोमवार को पेंशन दिवस का आयोजन किया गाया। यह कार्यक्रम टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी पंचायत भवन में आयोजित की गई।
बीडीओ गन्नोर पासवान ने बतया कि हाटगांव,डाकपोखर, झुनकी मुसहरा,कालरपीर,बैगना, भोरहा,धवेली, झाला, खानियाबाद,हवाकोल, मटियारी, चिल्हनियाँ आदि पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशनधारियों यथा, कुष्ठ रोगी, विधवा, वृद्धजन, दिव्यआंगजनों के समस्या का निदान एवं अन्य योजनाओं की जानकारी के आदान प्रदान करने के लिए पटल प्रदान करना है। इस शिविर सभी पंचायत सचिव, विकास मित्र, पंचायत कार्यपालक आदि उपस्थित थे।




























