पौआखाली (किशनगंज)रणविजय
ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम के द्वारा इनदिनों नई सड़कों के निर्माण कार्य का ताबड़तोड़ शिलान्यास कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पंचायत पौआखाली के शिशागाछी झपड़तल कच्ची सड़क के पीसीसी निर्माण कार्य का विधायक सऊद आलम ने ग्रामवासियों की उपस्थिति में शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामवासी काफी खुश नजर आए।
मौके पर ही सड़क निर्माण से संबंधित जानकारी देते हुए विधायक सऊद आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत विधायक मद के करीब चौदह लाख की राशि से साढ़े सात सौ फीट कच्छी सड़क में पीसीसी कार्य का बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा, जिस कार्य का आज विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया।
विधायक ने बताया कि शिशागाछी गांव में फकरुद्दीन के घर से पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क तक डॉ नुरुल हुदा के मेडिकल क्लीनिक तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। गौरतलब हो कि आजादी के बाद से ही उक्त कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग जनप्रतिनिधियों से गांववासी समय समय पर करते आ रहे थें, जो अब जाकर पूर्ण होने वाली है।
यहां बतादें कि पिछले टर्म में इसी सड़क में शिशागाछी मदरसा से छह सौ फीट सड़क का पूर्व विधायक नौशाद आलम ने विधायक मद की राशि से पीसीसी निर्माण कार्य करवाया था। लेकिन बाकी बचे साढ़े सात सौ फीट कच्छी सड़क को अपने उद्धारक की तलाश थी, जिसे गांववासियों के अथक प्रयास और मांग को वर्तमान राजद विधायक सऊद आलम ने अपने मद की राशि से पूर्ण करने का सौगात देकर गांववासियों की सबसे बड़ी समस्या का निदान कर दिया है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यरूप से चेयरमैन प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबूजर गफ्फारी, पूर्व मुखिया सुकुमार सिन्हा, मौलाना आजाद कासमी, मास्टर अनवारुल हक, मंजर आलम सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित थें।