समाज में बाल विवाह अपराध है :बीडीओ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

टेढागाछ ब्लॉक परिसर के बाहर बीडीओ गन्नोर पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को बाल विवाह से आज़ादी अभियान को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को बाल विवाह मुक्त भारत से संबंधित एवं बाल विवाह से आजादी अभियान के विषय में सभी को अवगत कराया।उन्होंने कर्मियों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई।

बीडीओ ने बताया कि समाज में बल विवाह अपराध है। अपने पड़ोस या समुदाय में बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करना चाहिए और हमारे पड़ोस और समुदाय में किसी बच्चे का बाल विवाह न होने पाए। ऐसे किसी भी प्रयास के बारे में सूचित करने की जिम्मेदारी सब की होनी चाहिए। बच्चों की शिक्षा एवं बाल मजदूरी, बाल शोषण जैसे किसी भी अन्य वरदात के खिलाफ सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद करना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रखंड व अंचल कर्मी मुख्य रूप से शामिल थे।

समाज में बाल विवाह अपराध है :बीडीओ

error: Content is protected !!