किशनगंज /सागर चन्द्रा
जीयापोखर गांव में भूमि के दौरान मारपीट हो जाने से एक महिला घायल हो गई। दरअसल जीयापोखर निवासी अली मोहम्मद का अपने सौतेले भाईयों के साथ भूमि विवाद चल रहा था। रविवार को सलामुद्दीन अपने साथियों के साथ पहुंचा और अली मोहम्मद के साथ मारपीट करने लगा।
पिता को पीटता देखकर जब बेटी जेबा प्रवीण उन्हें बचाने के लिए पहुंची तो सौतेले चाचा ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे जेबा मौके पर ही बेसुध होकर गिर गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामले को शांत करा कर घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।


























